बाबा झुमराज मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का मिला आश्वासन - City Channel

Breaking

Wednesday, December 4, 2024

बाबा झुमराज मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का मिला आश्वासन

बाबा झुमराज मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का मिला आश्वासन


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 


 सोनो/जमुई : सोनो क्षेत्र के विख्यात धार्मिक स्थल के रूप में चिन्हित बाबा झुमराज मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से मिला आश्वासन। 

क्षेत्र का विख्यात झुमराज मंदिर हमेशा ही किसी न किसी रूप में सुर्खियों में बना रहता हो बात चाहे मंदिर के विधि व्यवस्था की हो या मंदिर के संचालन को लेकर या फिर मंदिर के रख-रखाव और सौंदर्यीकरण को लेकर। झुमराज बाबा मंदिर के रूप में विख्यात धार्मिक स्थल में पूजा अर्चना के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हूजूम बिहार ही नहीं आसपास के राज्यों से भी आता जाता रहता। 

वहीं दूर-दूर से अपनी मनोकामना को लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और मंदिर की विधि व्यवस्था को लेकर कई बार काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता रहा। तमाम तरह की समस्याओं की जानकारी मंत्री सुमित कुमार सिंह तक पहुंची तो उन्होंने मंदिर प्रांगण में स्वयं उपस्थित हो मंदिर के विधि व्यवस्था से लेकर सौंदर्यीकरण करने की कई महत्वपूर्ण बातें कहीं, जिसमें दर्जनों की संख्या में शौचालय और स्नानागार बनाने का प्रस्ताव रखा गया।

वहीं मंदिर में प्रवेश के लिए तोरण द्वार और मुख्य सड़क से मंदिर तक जाने के लिए सड़क मार्ग, पानी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चापाकल निर्माण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उपस्थित जन समुदाय का ध्यान आकृष्ट किया। मंत्री ने आगे कहा कि दूर दराज से आने वाले हजारों लाखों श्रद्धालुओं की आस्था केंद्र के रूप में विख्यात झुमराज मंदिर को आने वाले समय में पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा जिससे न केवल मंदिर की प्रसिद्ध दूर-दूर तक फैलेगी बल्कि आसपास रहने वाले बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार भी मुहैया हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages