जमुई में फूडीफाई कोचिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन विधायक श्रेयसी सिंह ने किया
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
जमुई : शारदा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में फूडीफाई कोचिंग इंस्टीट्यूट का भव्य उद्घाटन शनिवार को जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजित सभा में विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इस तरह के संस्थान की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि फूडीफाई कोचिंग इंस्टीट्यूट न केवल छात्रों को उनके कौशल में निखार लाने का अवसर देगा, बल्कि उन्हें रोजगार के लिए सुयोग्य बनाने में भी मददगार साबित होगा।
विधायक श्रेयसी सिंह ने इस कोचिंग संस्थान के प्रयासों की सराहना की और अपने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि यह संस्थान युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस शुभ अवसर पर कोचिंग के डायरेक्टर रितिक मणि, डॉ. एस.एन. झा, राकेश मणि, राहुल मणि, प्रवीण सिन्हा, सत्येंद्र शंकर प्रसाद, पत्रकार विभूति भूषण, संदीप सिन्हा समेत अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें उपस्थित सभी ने संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment