**जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने शीतलहर और ठंड से बचाव के लिए तैयारियों पर आयोजित की बैठक**
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : आज दिन बुधवार 29 अक्टूबर 2024 को जमुई जिलाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने आगामी शीतलहर और ठंड के लिए पूर्व तैयारियों के मद्दे नजर को लेकर एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के उपाध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया गया। बैठक में जिले में ठंड से बचाव हेतु विभिन्न विभागों की तैयारियों पर चर्चा की गई।
कृषि और पशुपालन विभाग की तैयारियां :
वहीं बैठक में कृषि विभाग को निर्देशित किया गया है कि शीतलहर के दौरान फसलों की संभावित क्षति से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही, पशुपालन विभाग को पशुधन को ठंड से बचाने के उपायों के प्रचार पर जोर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीवनरक्षक सुविधाएं :
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति और भंडारण सुनिश्चित किया जा रहा है। अस्पतालों में हीटर और कंबल की व्यवस्था के साथ-साथ डेडिकेटेड एम्बुलेंस की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
ऊर्जा और परिवहन विभाग की योजनाएं :
ऊर्जा विभाग ने ठंड के मौसम में बिजली की खपत बढ़ने के कारण फीडरों की मरम्मत और अन्य आवश्यक उपाय किए हैं। जिला परिवहन विभाग ने सड़कों पर धुंध के दौरान दुर्घटनाओं से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड की व्यवस्था की है और ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है।
गरीबों के लिए कंबल वितरण और रैन बसेरा की व्यवस्था :
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने गरीब और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल, अलाव की संख्या और जरूरत के अनुसार रैन बसेरा की अस्थाई व्यवस्था में भी इजाफा किया जाएगा।
सुरक्षात्मक उपायों का प्रचार-प्रसार :
वहीं अभिलाषा शर्मा ने कहा कि स्थानीय मीडिया के माध्यम से आम जनता को ठंड और शीतलहर से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिसमें ठंड के दौरान क्या करें और क्या न करें पर जानकारी दी जाएगी।
साथ ही जमुई के नागरिकों से डीएम अभिलाषा शर्मा ने अपील किया है कि सजग रहें, सतर्क रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की आपदा सहायता के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9771109565 पर संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment