जादू टोना का आरोप लगाकर एक घर के छह सदस्यों के साथ कि गई मारपीट, थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड गांव की है घटना, सभी का अस्पताल में हुआ इलाज - City Channel

Breaking

Monday, July 1, 2024

जादू टोना का आरोप लगाकर एक घर के छह सदस्यों के साथ कि गई मारपीट, थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड गांव की है घटना, सभी का अस्पताल में हुआ इलाज

जादू टोना का आरोप लगाकर एक घर के छह सदस्यों के साथ कि गई मारपीट, थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड गांव की है घटना, सभी का अस्पताल में हुआ इलाज


झाझा : झाझा थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड गांव में जादू टोना का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने एक घर के आधा दर्जनभर सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। 

घायल  की पहचान सुभा देवी, सुखल मांझी, संझली देवी, राजकुमार, निरूकुमार और हीना कुमारी के रूप में हुई है जिसे अन्य लोगों की मदद से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल झाझा में भर्ती करवाया गया जहां डाॅक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया।


घायल के परिजन ननका देवी ने बताया गांव के ही नाना मांझी की पत्नी घर पर आकर डायन का आरोप लगाते हुए जादू टोना कर बेटे की तबीयत खराब कर देने का आरोप लगाया जिसका विरोध किया। 

 तो नाना मांझी, चुटिया मांझी, कलुआ मांझी एवं अन्य ने उसके घर के सदस्य लाठी, चाकू लेकर आया और घर के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगा और उसके बाद चाकू चलाना शुरू कर दिया। मारपीट के क्रम में मेरे घर के छह सदस्य घायल हो गया। हो हल्ला करने पर जब ग्रामीण जुटने लगे तो वे लोग मेरे घर से भाग निकला। घटना की जानकारी घायलों के परिजन ने पुलिस को भी दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages