जमुई की सड़कें बनेंगी फोरलेन हाईवे सड़क , बरबीघा से शेखपुरा-चेवाड़ा होते हुए जमुई तक निर्माण कार्य शुरू
बरबीघा से लेकर जमुई तक की सड़क को फोर लेन बनाया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बरबीघा से शेखपुरा-चेवाड़ा होते हुए जमुई तक की इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच में अधिग्रहित कर लिया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत बरबीघा से शेखपुरा, चेवाड़ा होते हुए जमुई तक की इस सड़क को एनएच 333 ए नाम दिया गया है।
इस नए एनएच को अब फोर लेन बनाया जाएगा। इस पूरी सड़क को फोर लेन बनाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए सर्वे का काम गुड़गांव की एक कंपनी कर रही है।
इस संबंध में बताया गया कि गुड़गांव की यह कंपनी यह पता लगाने के लिए सर्वे कर रही है कि इस सड़क को फोर लेन बनाने के लिए कितनी अतिरिक्त जमीन की जरूरत है और कहां-कहां मकानों का अधिग्रहण करना होगा।
वहीं साथ ही यह भी आकलन किया जा रहा है कि किन जगहों पर बाइपास बनाने होंगे। इस संबंध में सर्वे करने वाली कंपनी के सूत्र ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट दिसंबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपनी है।
इसके बाद इस सड़क को फोर लेन बनाने के लिए डीपीआर बनाने का काम किया जाएगा। पिछले एक पखवाड़े से चल रहे इस सड़क का सर्वेक्षण कार्य बरबीघा से शेखपुरा तक बीस किलोमीटर हिस्से में पूरा हो चुका है।
दरअसल, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सभी सड़कों को फोर लेन बनाया जा रहा है. इसके तहत जमुई, शेखपुरा और बांका जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए को भी फोर लेन बनाया जाएगा।
जिलों की आपसी सहमति के बाद अब इस सड़क को फोर लेन बनाने के लिए डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है और यह सड़क भागलपुर से हंसडीहा जाने वाली एनएच 131 ई को भी जोड़ेगी।
गौरतलब यह है कि एनएच 333 ए जमुई जिले के सिमुलतला, खैरा, पंजवारा, सिकंदरा, सोनो, बरबीघा, बांका को एक दूसरे से जोड़ती है जो फिलहाल इस सड़क का एलाइनमेंट दो लेन का है।
जिसके कारण एनएच होने के बावजूद लोगों को इस मार्ग से यात्रा करने में काफी समय लगता है। लेकिन फोर लेन बन जाने के बाद अब इस मार्ग पर यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा।

No comments:
Post a Comment