बालाडीह गांव मे युवक पर जानलेवा हमला बाल - बाल बचा - City Channel

Breaking

Monday, June 3, 2024

बालाडीह गांव मे युवक पर जानलेवा हमला बाल - बाल बचा

बालाडीह गांव मे युवक पर जानलेवा हमला बाल - बाल बचा

🔸सिकंदरा थाना मे लिखित आवेदन के बाद नही हूई शिकायत दर्ज, पीडित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार।         

अलीगंज/जमुई : सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालाडीह गांव मे रविवार की दोपहर एक युवक अमित चौधरी पर नशा मे धुत  गांव के ही धर्मेन्द्र चौधरी ने जानलेवा हमला बोल दिया और गोली चला दिया जिससे अमित बाल बाल बच गया नही जान चला जाता। पीडित युवक अमित व उसकी माता मंजु देवी ने बताया कि मेरा बेटा सोमवार की दोपहर ताड की कोआ बेचकर घर आया था तभी पहले से घात लगाये धर्मेन्द्र चौधरी ने जान मारने की नियत से गोली चला दिया जिससे वह बाल बाल बच गया।नही तो जान चला जाता। 

पीडित ने बताया कि घटना की सुचना सिकंदारा पुलिस को दिया गया फिर पुलिस घटना स्थल पहुची जहा युवक पुलिस वासन देख हथियार लेकर ताड पेड पर चढ़कर गाली गलौज करने लगा पुलिस काफी मशक्कत के बाद युवक को पेड से उतार पकड़कर सिकंदरा थाना ले गए लेकिन आवेदन देने बावजूद केश दर्ज नही कर देर रात युवक को छोड़ दिया गया।

जब घर आया तो काफी आक्रोशित होकर मेरे घर पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है।जिससे पीडित परिवार मे भय व दहशत का महौल बना हुआ है। मंजू देवी ने बताया कि सिकंदरा थाना मे आवेदन दी हू लेकिन केश दर्ज नही कर माईनेज कर लेने की बात कहकर दबाब बनाया जा रहा है। और केश नही करने की धमकी दी जा रही है।

इधर गोली चलने की आवाज सरेआम पुरे गाव के लोगो ने सुना है। गिरफ्तार युवक ने ताड पेड पर चढ़कर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया। और पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर युवक को सिकंदरा थाना मे ले जाकर छोड़ दिया गया जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

इधर पीडित ने जमूई एस पी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी थानाधयक्ष अमरेंद्र पाठक ने बताया कि शिकायत मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages