लोकसभा चुनाव : 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, जमुई में 24 राउंड में होगी पूरी काउंटिंग - City Channel

Breaking

Monday, June 3, 2024

लोकसभा चुनाव : 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, जमुई में 24 राउंड में होगी पूरी काउंटिंग

लोकसभा चुनाव : 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, जमुई में 24 राउंड में होगी पूरी काउंटिंग

🔸अरुण भारती-अर्चना रविदास में दिलचस्प मुकाबला, 19 अप्रैल को हुई थी वोटिंग।

जमुई : बताते चलें कि जमुई लोकसभा के छह विधानसभा के लिए पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। जिसके लिए आज मंगलवार को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती मुख्यालय स्थित के० के० एम० कॉलेज में शुरू हो जाएगी। जहां 24 राउंड की काउंटिंग उपरांत जमुई लोकसभा सीट का फैसला आ जाएगा। वहीं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी नजरुल हक ने बताया कि मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए 107 अधिकारियों की सूची तैयार की गई है, जिन्हें काउंटिंग रूम के अंदर और बाहर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

14 टेबल पर 609 मतगणना कर्मी रहेंगे उपस्थित :  

साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में मतगणना के दौरान कहीं से कोई पक्षपात का आरोप न लगे इसकी सख्त हिदायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जमुई राकेश कुमार ने दी है। कहा कि 14 टेबल पर 609 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं। साथ ही 107 अधिकारी होंगे। वहीं, मतगणना कक्ष के अंदर और बाहर 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इसके अलावा बैलेट पेपर की गिनती की अलग व्यवस्था की गई है। बरामदा से लेकर मुख्य द्वार, मतगणना स्थल के० के० एम० कॉलेज की ओर मुड़ने वाली सड़क तक पर चुनाव आयोग की सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रहेगी।

वहीं कैमरा सीधे आयोग के कार्यालय से कनेक्ट रहेगा। मतगणना को लेकर फूलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं। कहीं से किसी को शिकायत का मौका ना मिले, इसकी हर संभव कोशिश की गई है। चप्पे चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं। काउंटिंग रूम और स्थल के अधिकृत लोगों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी। इसे रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मतगणना में कोई चूक न हो इसके लिए दक्ष कर्मियों को चिह्नित कर प्रतिनियुक्ति किया गया है। सभी कर्मियों को रेंडमाइजेशन से चार जून की सुबह टेबल आवंटित किया गया है।

अरुण भारती की अर्चना रविदास से टक्कर :

हालांकि जमुई लोकसभा सीट पर मुख्य रूप से एनडीए और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार के साथ सीधी टक्कर है। एनडीए से उम्मीदवार LJP आर के चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले अर्चना रविदास हैं। जहाँ जमुई लोकसभा में आमने-सामने की सीधी टक्कर है, दोनों ही पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जो भी जीतेगा वह पहली बार सांसद बनेगा। इस बार जमुई लोकसभा सीट पर कहना मुश्किल है कि किसकी जीत - किसकी हार। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो जीत का अंतर बहुत ही कम वोटों से होने वाला है ऐसा अनुमान है।

जमुई लोकसभा के छह विधानसभा में मतदान की प्रतिशत :  

बता दें कि जमुई लोकसभा में चुनाव पहले फेज 19 अप्रैल को हुई थी। इसके लिए सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित किया गया था। कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तीन बजे तक मतदान हुआ था। ऐसे मतदान केंद्र भी थे जहां पांच बजे तक भी मतदान हुआ था। बता दें कि जमुई लोकसभा क्षेत्र में 51.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जमुई लोकसभा के छह विधानसभा में सबसे ज्यादा चकाई में 56.25 प्रतिशत, झाझा में 56.25 प्रतिशत, जमुई में 52.48 प्रतिशत, सिकंदरा 48.92 प्रतिशत, तारापुर 46.55 प्रतिशत और शेखपुरा 45.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Pages