लगभग एक करोड़ की लागत से आधा अधूरा एफओबी पर लगने वाले रैंप के निर्माण कार्य हुआ शुरू - City Channel

Breaking

Monday, June 10, 2024

लगभग एक करोड़ की लागत से आधा अधूरा एफओबी पर लगने वाले रैंप के निर्माण कार्य हुआ शुरू

लगभग एक करोड़ की लागत से आधा अधूरा एफओबी पर लगने वाले रैंप के निर्माण कार्य हुआ शुरू

झाझा/जमुई : रेलवे स्टेशन पर बने आधा अधूरा फुटओवर ब्रीज में कई लगने वाले संसाधन का रूका कार्य सोमवार से चालू कर दिया गया है। अप प्लेटफार्म तक बने एफओबी में रैंप का जो कार्य नही हुआ था वह चालू कर दिया गया। इसको लेकर सोमवार को आईओडब्ल्यू पदाधिकारी ओमप्रकाश कार्य स्थल पर पहुंचकर शुरू हुए कार्यो को जायजा लिया। 

आईओडब्ल्यू पदाधिकारी ने बताया कि झाझा के अलावे बाढ़, बख्यितापुर रेलवे स्टेशन पर रैंप का कार्य शुरू हो गया। झाझा में लगभग एक करोड़ की लागत से रैंप बनाया जाएगा। रैंप बन जाने से रेलयात्रियों को काफी सुविधा प्रदान होगी। संवेदक के द्वारा इस कार्य को जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा ताकि कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रैंप की शुरूआत कर दी जाए तो ताकि प्लेटफार्म संख्या तीन, चार से स्टेशन के बाहर तक रैंप से रेलयात्री चढ़- उतर सके। 

बताते चले कि फिलहाल आधा अधूरा फुटओवरब्रीज का पूर्ण निर्माण यानि डाउन प्लेटफार्म के एक और दो तक पूरा नही हुआ है जिसको लेकर कई बार कई बार हाजीपुर जोन के जीएम से लेकर दानापुर डिवीजन के डीआरएम को इस संदर्भ में अवगत करवाया गया है लेकिन हर बार रेलवे के द्वारा मिलने वाले फंड से एफओबी का पूर्ण निर्माण होने का सिर्फ बाते ही कि जा रही है। आधा अधूरा बना एफओबी का बिना उद्घाटन हुए लोग एफओबी से आना जाना शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages