पैथोलॉजी लैब के संचालक की अचानक हुई मौत, परिजनों ने हीटवेव से मौत होने की जताई आशंका - City Channel

Breaking

Monday, June 10, 2024

पैथोलॉजी लैब के संचालक की अचानक हुई मौत, परिजनों ने हीटवेव से मौत होने की जताई आशंका

पैथोलॉजी लैब के संचालक की अचानक हुई मौत, परिजनों ने हीटवेव से मौत होने की जताई आशंका

झाझा/जमुई : पैथोलॉजी लैब के संचालक की घर में अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान बाराजोर पंचायत अंतर्गत नयावादीगंज गिद्धको के रहने वाले अशोक कुमार मंडल का 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।

बताया जाता कि सुनील कड़ी धूप में कहीं से कुछ जरूरी काम करके घर आकर नहाने लगा कि तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे उठाकर रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना सुनकर अन्य परिजन एवं ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में लग गई। जिसके बाद लोग शव को  लेकर अपने घर चले गए। मृतक के चाचा राजीव रंजन ने बताया कि अचानक घर में मूर्छित होकर गिर गया था जिसके बाद हमलोग अस्पताल लाए। 

घर के सामने रहने वाले चाचा बबलू कुमार मंडल ने बताया कि यह धूप में बाहर से अपने घर बाहर से आया और नहाने के दौरान वह अचानक गिर गया। परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि कड़ी धूप से बाहर से आने के कारण लगता है हिटवेव के कारण सुनील की मौत हो गई। 

मृतक के पिता शहर के एक निजी अस्पताल में बस चालक है तो वही सुनील एकडारा चैक पर अपना पैथोलॉजी लैब चलाता था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। घटना के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में मातम पसर  गया।

No comments:

Post a Comment

Pages