जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Monday, June 10, 2024

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में बैठक आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में बैठक आयोजित 


जमुई : जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज जमुई जिले के समस्त थाना अध्यक्ष के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव श्री राकेश रंजन के द्वारा किया गया। 

बैठक का आयोजन राष्ट्रीय लोक अदालत जो दिनांक 13 जुलाई को प्रस्तावित है, के लिए तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गई थी। उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समस्त थाना अध्यक्ष व सचिव द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

वहीं मौके पर थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जारी किए गए नोटिस का शत-प्रतिशत तमिला करके रिपोर्ट कार्यालय को सौंपेंगे। साथ ही प्रत्येक थाना अध्यक्ष एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करेंगे जो प्राधिकार कार्यालय से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कार्य करेंगे।

वहीं आयोजित होने वाले लोक अदालत को लेकर समस्त चौकीदार ग्राम के मुखिया से मिलकर लोक अदालत के लिए प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे तथा ग्राम कचहरी में लंबित वादों में  पक्षकार से बातचीत कर सुलह समझौता करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही फाइनल फॉर्म और चार्ज सीट के वजह से निष्पादित नहीं किया जा रहे हैं उसमें यथाशीघ्र रिपोर्ट समर्पित करेंगे। 

वहीं सचिव श्री राकेश रंजन ने समस्त थाना अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले लोक अदालत में जमुई जिले से रिकॉर्ड मामलों का निष्पादन किया गया था जिसमें उनका सहयोग सराहनीय था। उन्होंने आशा व्यक्त किया किस राष्ट्रीय लोक अदालत में भी सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे और ज्यादा से ज्यादा वादों के निष्पादन में अपना सहयोग देंगे।

मौके पर सचिव श्री राकेश रंजन के साथ न्यायिक पदाधिकारी श्री सत्यम एवं श्री अनुभव रंजन उक्त बैठक में मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages