लखीसराय में ट्रेन में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं; फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई गयी - City Channel

Breaking

Thursday, June 6, 2024

लखीसराय में ट्रेन में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं; फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई गयी

लखीसराय में ट्रेन में लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई गयी


सिटी संवाददाता : राकेश कुमार

किउल/लखीसराय : गुरुवार को लखीसराय में किउल रेलवे स्टेशन पर खड़ी मेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई। यह आग धीरे-धीरे ट्रेन की कई बोगियों को चपेट में ले लिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर लखीसराय से आठ और जमुई से दो दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 13028 पटना-जसीडीह मेमू किउल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी। थोड़ी देर में ट्रेन जसीडीह के लिए रवाना होने वाली थी। ट्रेन के अंदर कुछ पैसेंजर्स भी बैठे थे। करीब साढ़े 5 बजे ट्रेन से धुंआ उठा और देखते-देखते ट्रेन से आग की लपटें उठने लगीं। इसे देखकर ट्रेन में बैठे यात्री नीचे उतर कर इधर-उधर भागने लगे। इस कारण प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई।


वहीं मौके पर रेलवे अधिकारी ने बताया कि बैट्री पैनल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल, आग पर काबू पाने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

बचाव कार्य में जुटे रहे रेलवे अधिकारी :

आग लगने की सूचना पर स्टेशन के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी जवान मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ब्रेक प्वाइंट से धुआं उठने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि आग लगने के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

आग लगने से ट्रेन परिचालन पर पड़ा असर :

पटना-जसीडीह मेमू में आग लगने से ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि डाउन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से चलकर किऊल पहुंची। वहीं, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को हाथीदह स्टेशन पर रुकी रही। साथ ही मिथिला एक्सप्रेस बड़हिया स्टेशन पर खड़ी रही। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद शाम साढ़े सात बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages