पिराला फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किया गया गूगल रीड अलंग उन्मुखीकरण बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Thursday, June 6, 2024

पिराला फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किया गया गूगल रीड अलंग उन्मुखीकरण बैठक आयोजित

पिराला फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किया गया गूगल रीड अलंग उन्मुखीकरण बैठक आयोजित


जमुई : समाहरणालय स्थित जिला सभा कक्ष में पिराला फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सभी सीडीपीओ, लेडीज सुपरवाइजर एवम प्रखंड समन्वयक का डीपीओ (आसीडीएस) की अध्यक्षता में गूगल रीड अलंग के ऊपर उन्मुखीकरण किया गया।

 मौके पर बताया गया कि प्रखंड स्तर पर सभी सेविकाओं का उन्मुखीकरण लेडीज सुपरवाइजर के द्वारा किया जाएगा ताकि सभी बच्चे इस एप के माध्यम से खेल-खेल में अधिगम प्राप्ति कर पाए। 

वहीं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिंटर के द्वारा बताया गया की बच्चों के लर्निंग स्थिति को ध्यान में रखते हुए चारो आकांक्षी प्रखंडों में विशेष कर गूगल रीड अलंग का अभियान चलाया जाए। आंगनवाड़ी सेविका को निर्देश दिया जाना है कि उसके पोशाक क्षेत्र में आने वाले सभी परिवारों को गूगल रीड अलंग इंस्टाल कर अलग-अलग भाषाओं के माध्यम से कहानी, कविता, बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान को डिजिटल माध्यम से बेहतर बनाने हेतु बढ़ावा दिया जाना है।

कार्यक्रम के मौके पर डीपीओ (आसीडीएस) की रेखा कुमारी, जिला समन्वयक रविंदर कुमार के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड चन्दन कुमार, प्रोग्राम लीड गुंजन चौधरी, सौरभ झा, अशोक चौधरी के साथ गांधी फेलो मोहम्मद अरगुन अंसारी एवं राजकमल शास्त्री भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages