सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया मोटिवेशनल सेमिनार का शुभारंभ
झाझा/जमुई : झाझा प्रखंड अंतर्गत पंचायत बैजला के बाल संस्कार शाला केंद्र मध्य विद्यालय बैजला प्रांगण में शनिवार की देर शाम मोटिवेशनल सेमिनार का शुभारंभ सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया जिसमें विशेष रूप से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र रह चुके।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2015 में टॉप - 10 में अपना स्थान बनाया। लेखापरीक्षक पदाधिकारी कुमार आर्यभट्ट ने बच्चों को संबोधित किया, इन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि समाज को बदलने का सबसे ताकतवर हथियार शिक्षा ही है। प्रतिभाशाली छात्र को जमीन की टुकड़ा भी बेचकर पढ़ना पड़े तो भी अवश्य पढ़ें।
अध्ययन करने से ही हमारे व्यक्तित्व में चमक आता है। साहित्य, कविताएं इत्यादि अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं जिससे जीवन में सही सूझ-बूझ व भाषा की समझ बढ़ेगी। गायत्री परिवार की बाल संस्कार शाला आपको सिलसिलेवार ढंग से पढ़ाई के साथ योग, ध्यान व चरित्र की बात करता है यह बहुत ही सराहनीय है।
आदर्श युवा प्रकोष्ठ प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि बाल संस्कार शाला बच्चों को इंसान बनाने के टकसाल के रूप में कार्य कर रहा है। बिगड़े बच्चें भी यहां के माहौल से अपने आप को बदलते देखे गए हैं और बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी अव्वल आए है।
गरीबी से बाहर निकलने का एक ही रास्ता है :
शिक्षा के साथ सही सूझ-बुझ। हमें मजबूत होकर संघर्ष करने की जरूरत है,अपने हौसला को बनाए रखकर ही अपना भाग्य बना सकते है। मनुष्य अपने भाग्य निर्माता स्वयं है। हमें कर्मवादी होकर मेहनत करने की जरूरत है।
मौके पर बाल संस्कार शाला संचालक मनीष कुमार, व्यवस्थापक नीतीश कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, बालमुकुंद, रूपेश, बिट्टू, प्रवीण कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment