ईट हटाने की बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट, दो लोग हुए घायल
झाझा/जमुई : घर के बगल में खेत में गिरा ईट हटाने को लेकर रविवार को थानाक्षेत्र के करहरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से दो लोग घायल हो गए। एक पक्ष से घायल की पहचान बजरंगी यादव तथा दूसरे पक्ष से घायल की पहचान प्रकाश यादव के रूप में हुई है।
दोनो पक्षों से घायलों को उनके परिजनों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया जहां चिकित्सक ने दोनो घायलों का इलाज किया। बजरंगी यादव के पुत्र विकास यादव ने बताया कि ईट उठाने पर प्रकाश यादव और उसके घर के अन्य लोगों ने लाठी डंडा लेकर आया और मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगा
दूसरे पक्ष से घायल प्रकाश यादव के पुत्र अरूण कुमार ने बताया कि मै अपने मकान बनाने के लिए खेत में ईट रखा था जिसपर पहले पक्ष के लोग ईट हटाने के लिए कह रहा था जिसपर मेरे पिता दो चार दिन में ईट हटा लेने की बात की तो पहले पक्ष के लोगों ने मारपीट करने लगा और जब मेरे पिता बीच बचाव के लिए आया तो उसके साथ प्रकाश यादव उसका पुत्र एवं अन्य लोगों ने मेरे पिता के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया।

No comments:
Post a Comment