भीषण गर्मी में लोगों के पेयजल के लिए चिकित्सक ने खोला पनशाला - City Channel

Breaking

Sunday, June 2, 2024

भीषण गर्मी में लोगों के पेयजल के लिए चिकित्सक ने खोला पनशाला

भीषण गर्मी में लोगों के पेयजल के लिए चिकित्सक ने खोला पनशाला

झाझा/जमुई : भीषण गर्मी में आमजनों के हित में सामाजिक कार्य करने को लेकर जमुई के चिकित्सक डाॅ. नीरज साह के द्वारा पनशाला खोला। जिसका उदघाटन चिकित्सक के अलावे नप के मुख्य  पार्षद संजय यादव, पूर्व बैंक शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता  काटकर किया।

 चिकित्सक ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी का  दंश हर लोग झेल रहा है ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण चीज पेयजल है। पेयजल की सुविधा आमजनों को मिले इसको लेकर झाझा बसस्टैंड के अलावे जमुई, लक्ष्मीपुर में पनशाला खोला गया। उन्होनें कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। लोगों को चाहिए कि इस भीषण गर्मी में मनुष्य के अलावे पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करे ताकि मनुष्य के साथ साथ पशु-पक्षियों की प्यास बुझ सके। 

मुख्य पार्षद ने कहा कि डाॅक्टर नीरज साह हमेशा जनहित में कार्य करते हुए लोगों के बीच अपनी सेवा देते रहते है जो समाज को एक नया संदेश मिलता है। इस भीषण गर्मी में यहां पर हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में उनके बीच पनशाला खोला गया है जिसकी जितनी भी सराहना किया जाए वह कम है। 

मौके पर संतोष झुनझुनवाला, नरेश यादव,विकासचंद्र आर्य, सूरज सिंह, सोनू बरनवाल, राजेश कुमार, सूरज बरनवाल सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages