स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित, दर्जनो लोगो को किया गया जांच - City Channel

Breaking

Thursday, June 13, 2024

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित, दर्जनो लोगो को किया गया जांच

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित, दर्जनो लोगो को किया गया जांच       

अलीगंज : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरसंडा गांव मे गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमे लोगो को जांच कर उन्हे होने वाले समस्याओ के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारिया दी गई। 

एसीलुपीयस के रवि कुमार ने बताया कि अभी के दौर मे हर लोगो को खान-पान व सेहत पर विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। और उसके अनुसार बाजार के चीजो पर पर थोड़ा बहुत ध्यान केंद्रित रखने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि आयुर्वेद दवा का अधिक से अधिक और अंग्रेजी दवा कम से कम प्रयोग करे। 

उन्होने कहा कि समय के अनुसार समय पर भोजन करे ,ताकि आपका सेहत ठीक रह सके। वही रविकांत केसरी ने बताया कि अंग्रेजी दवा भगाओ आयुर्वेद अपनाओ के तर्ज पर हर लोग आयुर्वेद दवा का प्रयोग कीजिए तभी अभी के समय से आप मुकाबला कर सकते है।

 स्वास्थ्य शिविर मे लोगो सेहत के रखरखाव व खानपान विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने बताया कि खान पान सही नही रहने के कारण अधिकांश लोग गैस, कब्ज जैसे रोग से परेशान है। शिविर मे दर्जनो लोगों की जांच किया गया। 

मौके पूर्व मुखिया दासो पंडित, रंजीत सिंह, रविन्द्र कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर आजाद, रवि केसरी, सावित्री देवी, अनिता देवी, गायञी देवी,मसुदन महतो, कविता देवी, सुनैयना देवी,सुनील कुमार, इन्द्रदेव शर्मा के अलावे कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages