आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं के साथ बैठक आहूत
जमुई : गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आहूत की गई।
वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव श्री राकेश रंजन ने की। बैठक में समस्त बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं को निर्देश देते हुए प्राधिकार सचिव ने कहा है कि चिन्हित वादों में पक्षकारों के साथ बात कर मोटर दुर्घटना क्लेम मामलों में तेजी लाएं और ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करें। साथ ही कहा कि निष्पादन करते समय मानवीय मूल्यों का ध्यान रखें।
वहीं लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु भी बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं को निर्देश दिए गए। मौके पर प्राधिकार के सचिव श्री राकेश रंजन ने बताया कि मोटर दुर्घटना वादों में आगामी 4 जुलाई को फ्री सिटिंग के माध्यम से वादों का निस्तारण किया जाएगा। वहीं वादों के निष्पादन में कंपनी को लचीला रोक अपनाते हुए जनहित में काम करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में विभिन्न बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। सभी ने सचिव महोदय को आश्वासन दिया की वादों के निष्पादन में आपेक्षिक सहयोग करेंगे जिससे ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके।
No comments:
Post a Comment