पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम, सिकंदरा में लगी गाड़ियों की लंबी कतारें - City Channel

Breaking

Thursday, June 13, 2024

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम, सिकंदरा में लगी गाड़ियों की लंबी कतारें

पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम, सिकंदरा में लगी गाड़ियों की लंबी कतारें

सिकन्दरा/जमुई : सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया क्षेत्र अंतर्गत रौशनडीह गांव के समीप गुरुवार की सुबह पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 10 के ग्रामीणों ने सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग को बांस लगाकर जाम कर दिया। रौशनडीह के समीप एनएच 333ए लगभग 1 घंटे तक जाम रहने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। गर्मी के कारण 1 घंटे तक जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सड़क जाम कर रहे 10 नंबर वार्ड के ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व वार्ड सदस्य की भाभी के द्वारा मनमाने ढंग से पानी का सप्लाई किया जाता है। समरसेबल खराब होने का बहाना अक्सर बनाया जाता है।

वहीं लगभग एक सप्ताह से समरसेबल खराब होने पर पानी का सप्लाई बंद हो गया। जिस कारण इस भीषण गर्मी में पानी के लिए उन सभी को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जबकि इस बढ़ते तापमान के कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिस कारण जिले के कई इलाकों में मोटर पंप से पानी निकलना भी बंद हो गया है। जहां से पानी निकल रहा है तो वे लोग मनमानी कर रहे है।

पानी की भयावह स्थिति को देखते हुए मजबूरन उन सभी को सड़क जाम करना पड़ा। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया विनोद यादव एवं सिकंदरा थाने की पुलिस के द्वारा लोगों को समझा बूझकर तत्क्षण इसकी सूचना पीएचडी विभाग को देकर जाम को हटावाया गया।

वहीं पीएचडी विभाग के कर्मियों ने 1 घंटे में समरसेबल बनाने का आश्वासन दिया। वही सिकंदरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पानी को लेकर रोशनडीह के पास कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया था। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगो को समझाकर जाम को हटाया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages