पिता द्वारा डांट लगाएं जाने पर घर से भागा बच्चा, चार दिन से लापता
बच्चा और उसके माता - पिता🔸मां ने की पुकार, बेटा तुम जहां भी हो लौट आओ।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई : जमुई में एक पिता को पढ़ने के लिए अपने बच्चे को डांटना महंगा पड़ गया। पिता ने कभी नहीं ये सोचा था कि उनका बच्चा पिता की डांट से इतना आहत हो जाएगा और वह घर छोड़ कर ही चला जाएगा। इधर बेटे के लापता होने से मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताते चलें कि जमुई शहर के महिसौड़ी स्थित शीतला कॉलोनी के रहने वाले राजीव कुमार का बेटा अभिमान उर्फ चंदन कुमार उम्र 15 वर्ष 10 जून से लापता है। वह नौवीं कक्षा का छात्र है। वहीं अभिमान के पिता राजीव कुमार ने मामले को लेकर लिखित आवेदन देकर जमुई पुलिस से बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।
उन्होंने बताया कि पढ़ाई लिखाई के लिए फोन पर डांट फटकार लगाई थी। जिसके बाद 10 जून को सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर ट्यूशन के लिए घर से निकला और फिर वह घर नहीं लौटा। जबकि ट्यूशन टीचर से पता किया तो जानकारी मिली कि वह ट्यूशन पढ़ने नहीं आया था।
इसके बाद हम लोगों ने काफी खोजबीन की रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से भी उसके बारे में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद बेटे की गुमशुदा होने की खबर जमुई पुलिस को दिया। मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इधर 10 जून से बेटे के लापता होने के बाद मां बबली सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं मामले में जमुई थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता ने लिखित आवेदन दिया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में छानबीन की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment