गिद्धौर सीएचसी का वाटर कूलर खराब होने से नहीं मिल रहा ठंडा पानी
गिद्धौर/जमुई : गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा वाटर कूलर खराब हो जाने की वजह से यहां आने वाले मरीजों को ठंडा पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वाटर कूलर कई महीनों से खराब पड़ा है। इतनी भीषण गर्मी में अस्पताल आने वाले मरीजों को ठंडा पानी पीने के लिए दुकानों से बंद पानी बोतल खरीदना पड़ता है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर ब्लॉक स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शिनी कुमारी ने बताया कि मरीजों को पीने के पानी की समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिसर में तीन आरओ वाटर प्यूरीफायर लगवाए गए हैं। जिससे शुद्ध पानी मिलता है।
पानी ठंडा करने के लिए लगा वाटर कूलर पुराना हो जाने की वजह से पहले भी कई बार मरम्मत करवाया गया। लेकिन अब उसकी बॉडी में करेंट आ जा रहा है, जो खतरनाक है। इसलिए वाटर कूलर को बंद कर दिया गया है। फंड आने पर नया कूलर लगवाया जायेगा। फिलहाल आरओ वाटर प्यूरीफायर से शुद्ध पानी मरीजों के लिए उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment