पटना-जसीडीह मेमू सवारी गाड़ी का आरपीएफ ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
झाझा/जमुई : जमुई के झाझा स्टेशन पहुंचे आरपीएफ डीआईजी लुइस अमुथर ने बीते दिन किऊल स्टेशन में खड़ी पटना जसीडीह मेमू सवारी गाड़ी के मोटर कोच सहित महिला बोगी में आग लग जाने की घटना की बारीकी से जांच की। उसके बाद कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रेल अधिकारियों के साथ गहन चर्चा भी की।
इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण भी किया। इधर मेमू सवारी गाड़ी के जले बोगी में पाए गए शराब की बोतल को लेकर कारशेड के वरीय मंडल विद्युत अभियंता संजीव कुमार इसकी जानकारी भी ली। आरपीएफ डीआईजी ने आरपीएफ के सहायक कमांडेट हरिनारायण राम को रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करने को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने ईमानदारी पूर्वक कार्यों को करने की सलाह भी दी। साथ ही विशेष सर्तकता बरतने के साथ सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस दौरान आरपीएफ डीआईजी ने बताया कि रेलवे रैक की जलने की सूचना पर निरीक्षण किया गया। आग कैसे लगी विशेष सर्तकता बरतने के साथ सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस दौरान आरपीएफ डीआईजी ने बताया कि रेलवे रैक की जलने की सूचना पर निरीक्षण किया गया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। वहीं, शराब की बोतल पाए जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच कि जा रही है।
बतातें चले कि किऊल स्टेशन पर खड़ी पटना जसीडीह मेमू सवारी गाड़ी के बोगी में बीते दिन आग लग गई थी। जिसकी जांच लगातार दानापुर डिवीजन से लेकर हाजीपुर जोन के वरीय पदाधिकारी अपने स्तर से कर रहे है।
No comments:
Post a Comment