अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरा दिन भी जारी, मूर्ति अनावरण तक आंदोलन जारी रहेगा : माले
जमुई : जिला मुख्यालय में सिध्दों कान्हो के प्रतिमा स्थापना के सवाल, सैकड़ो वर्षो से जंगल मे बसे आदिवासी और गैर आदिवासीयो को वनाधिकार कानून के तहत जमीन का पर्चा देने के सवाल सहित दो सूत्री माँगो को लेकर भीषण गर्मी के मौषम में सैकड़ो की संख्या में आदिवासी महिला पुरूष बूढे बच्चे अपने नायकों के विरासत को प्रतीक के तौर पर मूर्ति स्थापना और जमीनी अधिकार पाने को लेकर दो दिनों से जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर मूर्ति के समक्ष अनिश्चिततकालीन धरना पर डटे हुए है।
लेकिन अभी तक कोई भी पदाधिकारी धरना पर बैठे धरनार्थियों से सकरात्मक वार्ता नहीं करना अफ़सरशाही को दर्शाता है। वही धरना का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले बाबू साहब सिंह ने कहा कि ये आंदोलन पिछले एक साल से भाकपा माले के जन संग़ठन राष्ट्रीय आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने बड़ी मजबूती से ये सवाल जिले भर के प्रखण्ड मुख्यालयों पर आंदोलन के माध्यम से उठाया गया।
चकाई अंचलाधिकारी ने सिध्दों कान्हो के प्रतीमा स्थापित करने को लेकर दिसम्बर माह में ही पत्रांक 938 के माध्यम से जिला पदाधिकारी से अनापत्ति माँगा गया था लेकिन वह आज तक जिला पदाधिकारी द्वारा नहीं देने से आक्रोशित आदिवासी को फिर से आंदोलन करना पड़ रहा है अगर जिला प्रशासन जल्द से जल्द मूर्ति अनावरण के लिए जमीन उपलब्ध नही करेगी तो सामुहिक अमरण अनशन करेंगे।
मौके पर कल्लू मरांडी, मनोज कुमार पांडये, बासुदेव रॉय, कंचन रजक, गुलटेन पुजहर, बासुदेव हांसदा, राज किशोर किस्कु, सलीम अंसारी, एतवा हेम्ब्रम, किसुन मरांडी, लखिया टुडू, मतला मरांडी, संजय रॉय, मेमलाल मरांडी, झगरु रॉय सहित सैकड़ों लोग धरना पर बैठे हुए है।
No comments:
Post a Comment