पटना से देवघर जा रही कार 110 की स्पीड में बाउंड्री से टकराई कार, 3 की मौत
चकाई/जमुई : जमुई में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों पटना से देवघर के लिए निकले थे। चकाई- देवघर मुख्य मार्ग के अंडीडीह मोड़ के पास मंगलवार की सुबह उनकी कार सड़क किनारे बाउंड्री वॉल से टकराते हुए पलट गई।
बताया जा रहा है कि हादसे वक्त गाड़ी की स्पीड 110 से ज्यादा थी। बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद कार 3 बार पलटी। जेसीबी और गैस कटर की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी के बाद चंद्रमंडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी और गैस कटर की मदद से तीनों युवक के शव को बाहर निकाला।
तीनों युवकों की पहचान पटना के गोरिया टोला गोरेलाल यादव, अमन कुमार और नवादा निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है की तीनों पटना से देवघर जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद इतनी जोरदार आवाज हुई कि उन्हें लगा कि कोई बम फटा है। जिसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी चंद्रमंडीह थाने की पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे तीनों युवक को बाहर निकाला, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में कार का स्पीड मीटर भी कार से बाहर निकल गया। साहिल कुमार, संतोष कुमार यादव और गोरेलाल यादव तीनों पटना में ही खिड़की और दरवाजे का पर्दा बेचने और लगाने का काम करते थे। तीनों सोमवार की रात पटना से देवघर के लिए निकले थे। जमुई पहुंचते ही उन्होंने सोनो के पास एक चाय की दुकान में रात दो बजे के करीब चाय और पेड़ा खाया। थोड़ा आग बढ़ते ही सुबह 3 बजे ये हादसा हो गया।
चंद्रमंडीह थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने बताया कि एक कार सड़क किनारे पलट गई। जिस में सवार तीन युवक की मौत हो गई है। मृतक पटना जिले का बताया जा रहे हैं। मृतक के मोबाइल से उनके परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी गई है। जानकारी के बाद मृतक के परिजन पटना से जमुई के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment