अलीगंज बाजार स्थित साडी दुकान मे बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो के सामग्री जलकर हुई राख - City Channel

Breaking

Friday, June 7, 2024

अलीगंज बाजार स्थित साडी दुकान मे बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो के सामग्री जलकर हुई राख

अलीगंज बाजार स्थित साडी दुकान मे बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखो के सामग्री जलकर हुई राख

🔹गुरूवार की देर रात लगभग 1 बजे अर्पित साडी दुकान मे लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने बुझाया आग।

अलीगंज/जमुई : अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज सिकंदरा मुख्यमार्ग स्थित अलीगंज बाजार मे अर्पित साडी दुकान मे गुरूवार की देर रात लगभग एक बजे सुप्ता अवस्था मे भीषण आग लग गई। जिससे आग गृहस्वामी के जानकारी होने के पहले ही आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया था।

 आग ऐसा धधक रहा था जो आस पास भी लोगो को टिकना मुश्किल था। घंटो बाद तीन फायर बिग्रेड आकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। यह दुकान दो मंजिला है।आग दुसरी मंजिल से ही बिजली शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीडित परिवार अर्पित साडी शो रूम संचालक रंजन कुमार ने बताया कि नीचे भी कपडा व श्रृंगार का दुकान तथा अर्पित साडी शो रूम दुसरी मंजिल पर है।जिसमे लगभग दस लाख का साडी व अन्य कपडा सहित जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 आसपास के लोगो ने बताया कि देखते ही देखते आग काफी उग्र रूप धारण कर लिया था और आसपास के लोगो के दुकानदारो को भी भय सताने लगा था कि उनके दुकान मे भी कही आग न पकड ले,आगजनी की सूचना मिलते अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुचकर आग को बूझाया नही तो काफी और आसपास भी दरजनो दूकान उसके चपेट मे आ सकते थे।

 कपडा यञ तञ बिखरे होने के कारण आग तेजी से पूरे कमरा मे पकड लिया था।घटना के बाद देर रात घंटो अफरा तफरी का महौल बना रहा। पीडित परिवार ने बताया कि दुसरी मंजिल साडी शो रूम मे बिजली शार्ट सर्किट से आग लगी जो नीचे तक आवास सहित दुकान मे रखे सारे कपड़ा व सामग्री जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पीडित दुकानदार के द्वारा चंद्रदीप थाना व सीओ को भी दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages