ओपीडी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा को डॉक्टरों ने कराया बंद, मारपीट के विरोध में आईएमए का एक दिवसीय हड़ताल, इमरजेंसी सेवा रहीं चालू
जमुई : जमुई के निजी क्लिनिक में डॉक्टरों के साथ मारपीट करने के विरोध में शुक्रवार को आईएमए के निर्देश पर एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया है। वहीं हड़ताल को लेकर आईएमए के नेतृत्व में दर्जनों डॉक्टर सदर अस्पताल पहुंचे और सेवा को बंद करा दिया। इसके साथ ही पर्ची काउंटर और अन्य स्वास्थ्य सुविधा को भी रोक दिया।
मालूम हो कि 29 मई को सदर अस्पताल के पास स्थित हरि ओम सेवा सदन में कुछ बदमाशों ने डॉक्टर मनीष कुमार के साथ मारपीट कर क्लिनिक में तोड़फोड़ किया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना को लेकर डॉक्टर ने टाउन थाने में आवेदन भी दिया था। वहीं घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी टाउन थाने की पुलिस ने एक भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया है।
इससे जिला के सभी डॉक्टर नाराज हैं और इसको लेकर एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। आईएमए की जिला सेक्रेटरी डॉक्टर खुशबू कुमारी ने बताया कि जिस तरीके से क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ की गई और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया वह बेहद दुखद है।
घटना को बीते 10 दिन हो चुके है और पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि एसपी शौर्य सुमन ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही थी। ओपीडी सेवा बाधित होने से इलाज करने पहुंचे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।
हालांकि इमरजेंसी सेवा जारी रहने से गंभीर मरीजों को राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment