पंचायत शिक्षक द्वारा मनमाने ढंग से शिकायत पत्र विभागीय पदाधिकारी को न देकर जिलाधिकारी को दिया गया : जिला शिक्षा पदाधिकारी - City Channel

Breaking

Saturday, June 8, 2024

पंचायत शिक्षक द्वारा मनमाने ढंग से शिकायत पत्र विभागीय पदाधिकारी को न देकर जिलाधिकारी को दिया गया : जिला शिक्षा पदाधिकारी

पंचायत शिक्षक द्वारा मनमाने ढंग से शिकायत पत्र विभागीय पदाधिकारी को न देकर जिलाधिकारी को दिया गया : जिला शिक्षा पदाधिकारी 


जमुई : जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई राजेश कुमार ने कहा कि जिले के जमुई प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काकन मुसहरी में पदस्थापित पंचायत शिक्षक प्रमोद कुमार दास द्वारा मनमाने तरीके से अपनी शिकायत-पत्र को विभागीय पदाधिकारी न दे कर जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह कार्य विभागीय दिशा-निर्देश के विरुद्ध है। जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार के द्वारा श्री दास के विरुद्ध विभागीय नियमों के अनुरूप कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त परिप्रेक्ष्य में अधिसूचित संशोधित नियमावली 2020, के सुसंगत प्रावधान के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई द्वारा पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय काकन मुसहरी, जमुई के प्रमोद कुमार दास का निलंबन सहित विधि सम्मत करवाई करने की अनुशंसा की गयी है।

 कहा कि किसी भी सरकारी पदाधिकारी व कर्मी के सेवा संबंधित शिकायते, विभागीय नियमों, दिशा-निर्देशों के अनुरुप उचित माध्यम से किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Pages