ई-शिक्षा पोर्टल पर 30 प्रकार की जानकारी की होगी एंट्री, प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों को भी भरना होगा फॉर्म, समय सीमा निर्धारित - City Channel

Breaking

Saturday, June 8, 2024

ई-शिक्षा पोर्टल पर 30 प्रकार की जानकारी की होगी एंट्री, प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों को भी भरना होगा फॉर्म, समय सीमा निर्धारित

ई-शिक्षा पोर्टल पर 30 प्रकार की जानकारी की होगी एंट्री, प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों को भी भरना होगा फॉर्म, समय सीमा निर्धारित

🔸प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ व डीपीओ को भेजा पत्र, प्राइवेट स्कूलों में नामांकन में  फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विभाग ने बनाया पोर्टल। पोर्टल से आरटीई के तहत होने वाले नामांकन की होगी निगरानी।

जमुई : ज्ञानदीप पोर्टल पर कमजोर व अलाभकारी वर्ग के बच्चों का 16 तक पंजीकरण किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ व एसएसए डीपीओ को पत्र भेजा है। प्राइवेट स्कूलों में दाखिले में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए विभाग ने पोर्टल बनाया है। पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा ताकि भुगतान में आसानी हो। । पोर्टल से आरटीई के तहत होने वाले नामांकन की निगरानी की जाएगी।

निजी स्कूलों में फर्जी नामांकन रोकने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी ज्ञानदीप पोर्टल पर जिले के निजी विद्यालयों ने एक जून से ही पंजीयन कराना शुरू कर दिया है। विभाग ने स्कूल स्तर से जिला स्तर तक आवेदन से लेकर राशि भुगतान तक के लिए रोस्टर जारी किया है। पोर्टल पर निजी स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों का डाटा अपलोड किया जायेगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों का सभी ब्यौरा अपलोड करना है। इसी पोर्टल से आरटीई के तहत नामांकित बच्चों की निगरानी भी की जायेगी। स्कूलों को मिलने वाली राशि का ब्योरा भी इस पोर्टल पर अपडेट रखा जायेगा। 

प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के नामांकन में रोकेगा फर्जीवाड़ा :

ज्ञानदीप पोर्टल प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के नामांकन में फर्जीवाड़ा रोकेगा। पिछले साल सितंबर में ही चार साल पहले किये गए नामांकन की सूची और बच्चों के नाम पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। किस स्कूल में कौन बच्चे हैं, किस आधार पर दाखिला हुआ, कितनी राशि स्कूलों को मिली, यह सब अब ऑनलाइन रहेगा। इस बार समय से एक जून से इस पोर्टल को गो लाइव करने को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश दिया है।

बता दें कि ई-शिक्षा पोर्टल ज्ञानदीप पोर्टल (http://gyandeep-rte.bihar.gov.in) पर बच्चों के बारे में 30 प्रकार की जानकारी एंट्री करनी है। इसके लिए विभाग द्वारा एक फॉर्मेट जारी किया गया है। उस फॉर्मेट को ई शिक्षा पोर्टल पर जाकर भरना है।

ज्ञानदीप पोर्टल के फॉर्मेट में छात्र का आधार नंबर के अलावा छात्र का नाम, जन्मतिथि, लिंग, वर्ग, खंड, नामांकन संख्या, नामांकन की तिथि, पंजी का क्रम, पिता का नाम, माता का नाम, सामाजिक श्रेणी, धर्म, महल्ला, पिनकोड, पूरा पता, क्या छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, विकलांगता का प्रकार, मोबाइल नंबर, माता व पिता की आय, बैंक खाता संख्या, खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड, अभिभावक का नाम, अभिभावक का मोबाइन नंबर, छात्र का अभिभावक के साथ संबंध भरना है जिसकी जानकारी देनी है।


वहीं बताते चलें कि इन कार्यो को पूरा करने के लिए प्रवेश की ऑनलाइन प्रणाली के प्रभावी कार्यन्वयन के लिए छात्र पंजीकरण 1 जून 2024 से 16 जून 2024 तक, ऑनलाइन स्कूल आवंटन 18 जून 2024 से 19 जून 2024 तक तथा चयनित छात्रों का सत्यापन एवं विद्यालय में प्रवेश 20 जून 2024 से 30 जून 2024 तक समय सीमा निर्धारित किया गया हैl

No comments:

Post a Comment

Pages