जमुई नगर परिषद् के अध्यक्ष को इतना विवेक नहीं जल निकासी कैसे हो
🔸समय रहते व्यवस्था नहीं हुई, तो बरसात में जयशंकर नगर जल मग्न हो जायगा
सिटी संवाददाता : प्रो0 रामजीवन साहू
जमुई : जमुई नगर परिषद् वार्ड संख्या 24 अंतर्गत जयशंकर नगर का बरसाती जल कोठी पोखर में जाता था और कोठी पोखर का जल पीडी मध्य विद्यालय के मैदान में इकट्ठा होता था। इस बार पीडी मध्य विद्यालय का मैदान मिट्टी से भर कर ऊँचा कर दिया गया है।
फलस्वरूप कोठी पोखर का जल निकलना बंद हो गया है। अभी बरसात के पूर्व ही कोठी पोखर पानी से लवालव है। इसलिए बरसात का जल निकासी का कोई उपाय नहीं है।
जमुई नगर परिषद् के अध्यक्ष को इतना विवेक नहीं है कि जल निकासी कैसे होगा। जल जमाव के कारण बिमारी फैलेगी साथ ही हजारों विद्यार्थियों के पढाई अवरुद्ध हो जायगा।
अतः नगर परिषद् से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को समय रहते इसका यथाशीघ्र समाधान निकालना चाहिए।
No comments:
Post a Comment