जेईई एडवांस में वेद आर्या ने किया गोपालपुर का नाम रौशन, 390 रैंक के साथ जेईई मेंस में बनाया स्थान - City Channel

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

जेईई एडवांस में वेद आर्या ने किया गोपालपुर का नाम रौशन, 390 रैंक के साथ जेईई मेंस में बनाया स्थान

जेईई एडवांस में वेद आर्या ने किया गोपालपुर का नाम रौशन, 390 रैंक के साथ जेईई मेंस में बनाया स्थान

सिटी संवाददाता : सौरभ मिश्रा

खैरा/जमुई : खैरा प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर गांव राजेंद्र प्रसाद बरनवाल के 17 वर्षीय पुत्र वेद आर्या ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया ओबीसी रैंक 390वां रैंक लाके गोपालपुर सहित जमुई का नाम रौशन किया है। 

वेद के परिणाम से घर में काफी खुशी का माहौल है सब लोग काफी खुश है और हो भी क्यों न बेटे न अच्छे रैंक लाके जेईई एडवांस में जगह बनाई है। युवक के  पिता राजेंद्र प्रसाद बर्नवाल, माता रूद्राणी देवी सहित उनके बहन एवं मौसा इस बेहतर परिणाम से काफी खुश है और खुशी जाहिर नहीं कर पा रहे है। इस दौरान उनके माता- पिता ने बेटे वेद के अच्छे रिजल्ट से लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया। 

गोपालपुर के वेद आर्या ने कहा ने मेरे दोनो भाई सुमंत कुमार एवम अंकित कुमार के कुशल नेतृत्व का परिणाम है की यह रिजल्ट आ पाया दोनो भाईयो ने समय समय पर सही गाइड के साथ हमेशा अच्छा दिशा निर्देश दिए यही कारण है की पहले प्रयास में यह मुकाम हासिल कर पाए।

वेद की माता रूद्राणी देवी ने बताया कि वेद पढ़ाई के प्रति हमेशा गंभीर रहता था यही कारण है कि इतने गरीबी के बावजूद भी हमने कोटा पढ़ाई के लिए भेजा और यह अपने पहले प्रयास में कामयाब हुआ। वेद ने दशम की परीक्षा डी.ए.वी स्कूल से दी थी और 96.6 प्रतिशत अंक लाकर अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण हुआ था और बारहवीं में 80% लाके बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया।

साथ ही उन्होंने बताया कि वेद पिछले दो साल से कोटा में रह रहा था और इस दौरान उसने अपने पास एंड्रॉयड फोन नहीं रखा था।जरूरी कामों के लिए दोस्त का फोन इस्तेमाल किया करता था।

2 comments:

  1. Bhi ap se contact karata h kese kare hum v jamui se h

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhi ap se contact Karana h kese kare hum v jamui se h

      Delete

Pages