ग्रीन गोपालपुर संकल्प को सफल बनाने हेतु,कार्य समिति की बैठक आयोजित
सिटी संवाददाता : सौरभ मिश्रा
खैरा/जमुई : रविवार के शाम खैरा प्रखंड अन्तर्गत गोपालपुर पंचायत के घनबेरिया गांव में स्थित सामुदायिक भवन में ग्रीन गोपालपुर संकल्प को सफल बनाने हेतु। समग्र भारत न्यास, साइकिल यात्रा एक विचार और रिजेनरेटिव बिहार का संयुक्त संकल्प ग्रीन गोपालपुर के कार्य समिति की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता ग्रीन गोपालपुर के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी धीरज कुमार सिंह ने की जो गहन विचार विमर्श के बाद संपन्न हुई। उक्त बैठक में ग्रीन गोपालपुर मिशन को सफल करने के लिए कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए।
वहीं सर्वसम्मति से तय किया गया कि मिशन की सफलता जन भागीदारी पर निर्भर करता है। अतः सारी योजनाओं के केन्द्र में जनता को सहयोग करना और उनका सहयोग प्राप्त करना आवश्यक है।
बैठक में शामिल सदस्यों ने गाँवों की आवश्यकताओं पर केन्द्रित पंचरत्न पौधों को आम जीवन से जोड़ने पर जोर दिया। वे पंचरत्न पौधे हैं - सहजन, केला, अमरुद, पपीता और कढ़ी पत्ता। जहाँ इन पौधों को लगाना आसान है वहीं इससे प्राप्त फल और पत्तियाँ पोषकतत्वों से भरपूर होती हैं। यह आर्थिक लाभ भी अर्जित करने का एक सफल साधन साबित हो सकता है।
सदस्यों ने बाड़ी कल्चर की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रत्येक लोगों को अपने धरों के पास 10/10 फीट भूमि को बाड़ी में तब्दील करने और साक्-सब्जी उगाने की आवश्यकता को रेखांकित किया ।पूर्वजों की दुरंदेसी समझ को आज की आवश्यकता के मुताबिक अपनाने और हरी सब्जियों की खेती करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
सदस्यों ने कहा कि गोपालपुर पंचायत के पाँच हजार घरों में यदि पंचरत्न पौधों को पहुँचाने में हम सफल हो गए तो ऐसे ही ग्रीन गोपालपुर मिशन का 50,000 पौधारोपण हम कर लेंगे।
साथ ही जल संरक्षण को लेकर भी सदस्यों ने रणनीतियों का निर्धारण किया। इसमें 5/5 फीट के गड्ढों में तरीके से नाली में जाने वाले जल का संरक्षण कैसे हो इसकी तैयारी की गई। बैठक के बाद सदस्यों ने गोपालपुर पंचायत के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा संभावित कार्यों की रणनीति तैयार की।
पुनः घनवेरिया के आम ग्रामीणों के साथ चौपाल भी आयोजित किया गया, जहाँ ग्रामीणों की समस्याओं और ग्रीन गोपालपुर मिशन में संभावित बाधाओं पर परस्पर संवाद कर उन बाधाओं को चिह्नित किया गया। पटना से डाॅ इस्तियाक अहमद इस बैठक शामिल होने आए थे।
इस बैठक में डाॅ.रविश कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, शैलेश कुमार, संतोष सुमन, मनीष नंदन, लड्डू सर, सौरभ कुमार मिश्रा, संजीव किशोर सुमन, उदय प्रताप सिंह आदि लोग शामिल थे।

No comments:
Post a Comment