डीएफओ ने शिवनंदन यादव पार्क का किया निरीक्षण, कहा पार्क का होगा समुचित विकास - City Channel

Breaking

Thursday, June 13, 2024

डीएफओ ने शिवनंदन यादव पार्क का किया निरीक्षण, कहा पार्क का होगा समुचित विकास

डीएफओ ने शिवनंदन यादव पार्क का किया निरीक्षण, कहा पार्क का होगा समुचित विकास

झाझा/जमुई : नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार चेती दुर्गामंदिर के समीप स्थित शिवनंदन यादव पार्क का गुरुवार को डीएफओ तेजस जायसवाल ने निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान डीएफओ ने  पार्क में घूमघूम कर लगजे पेड़ पौधा, चारो तरफ पौधा के लिए बना क्यारी एवं अन्य चीजों का निरीक्षण किया। इसे लेकर पार्क का देखरेख कर रहे गार्ड से भी कई तरह का बातचीत किया। 

निरीक्षण के दौरान डीएफओ ने कहा कि फिलहाल इसका जायजा लिया गया है। इसके चतुर्दिक विकास को लेकर हम लोग सभी सतर्क व सजग हैं। इसी को देखने के लिए आए हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में यह पहला पार्क है। जहां लोग मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं और इवनिंग वॉक में अपना समय बिता सकते हैं। इसके लिए हमलोग क्या-क्या सुविधा दे सकते हैं। उस पर भी विचार कर रहे हैं।

 डीएफओ ने बताया कि पूरे शहर का यह अति महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इसलिए इसका समुचित विकास करना जरूरी है। इसके लिए हमलोग रोड मैप तैयार कर लिए हैं। बच्चों के मनोरंजन या अन्य सुविधाओं के लिए भी इसमें कुछ खास काम किया जाएगा, ताकि यह पार्क और अधिक आकर्षित बन सके। 

उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्क झाझावासियों के लिए समर्पित है । इसकी साफ- सफाई पर ध्यान दें व इसके हरा-भरा होने पर भी विशेष ध्यान दें । कि इसको और अधिक सुसज्जित ढंग से रखा जा सके । मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages