ट्रेन की चपेट में आने से लखीसराय के एक युवक हुआ घायल, रेफर - City Channel

Breaking

Monday, June 3, 2024

ट्रेन की चपेट में आने से लखीसराय के एक युवक हुआ घायल, रेफर

ट्रेन की चपेट में आने से लखीसराय के एक युवक हुआ घायल, रेफर

झाझा/जमुई : सोमवार की रात्रि में लखीसराय जाने के क्रम में एक युवक झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से उसका एक पैर कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल युवक की पहचान लक्खीसराय थानाक्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला के रहने वाले 39 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना देखकर डयूटी पर तैनात रेलपुलिस ने तुरंत आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार राहुल देवघर से रात्रि में किसी ट्रेन से झाझा रेलवे स्टेशन पहुंचा और दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए वह रेलवे लाइन पार कर रहा था कि तभी सामने से आ रही ईएमयु गाड़ी की चपेट में आ गया जिसमें उसका दाया पैर कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलथानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के बाद उसके परिजनों को सूचना दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages