रेफरल अस्पताल में बीपी जांच नही होने से मरीजों ने काटा बबाल, अस्पताल प्रबंधक ने लोगों को करवाया शांत - City Channel

Breaking

Monday, June 3, 2024

रेफरल अस्पताल में बीपी जांच नही होने से मरीजों ने काटा बबाल, अस्पताल प्रबंधक ने लोगों को करवाया शांत

रेफरल अस्पताल में बीपी जांच नही होने से मरीजों ने काटा बबाल, अस्पताल प्रबंधक ने लोगों को करवाया शांत

झाझा/जमुई : सोमवार को रेफरल अस्पताल में बीपी जांच नही होने से मरीजों ने बबाल काटा। दरअसल अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे मरीजों में कुछ मरीज को डाॅक्टर ने बीपी जांच करवाने के लिए पुर्जा पर लिखा और जब ओपीडी कक्ष के बाहर मरीज बीपी जांच करवाने पहुंचे तो बीपी जांच करवाने के लिए बना काउंटर बंद पड़ा मिला जिसके बाद मरीजों ने अस्पताल में बबाल काटते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। 

मरीजों ने कहा कि जब अस्पताल में सुविधा ही उपलब्ध नही है तो फिर मरीज का समुचित इलाज कैसे हो पाएगा। अस्पताल में मरीजों के द्वारा किए गए बबाल पर तुरंत अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार मौके पर पहुंचे और हंगामा मचाते मरीजों को किसी तरह शांत करवाते हुए लोगों की समस्या सुनी और फिर मरीजों का बीपी जांच करवाया गया।

 इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि बीपी जांच काउंटर पर एएनएम डाॅली कुमारी को नियुक्त किया गया लेकिन अचानक सोमवार की उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वह सूचना देते हुए अपने कार्य पर उपस्थित होने में असमर्थ बताई।

 अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि जबतक वह डयूटी पर नही आ जाती है तबतक दूसरे एएनएम से मरीजों का बीपी जांच करवाया जाएगा ताकि मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

No comments:

Post a Comment

Pages