मुख्य बाजार से एक नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
झाझा/जमुई : बीते 12 अप्रैल को सोहजाना गांव के रहने वाले एक ई रिक्शा चालक अमित कुमार के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों से एक बदमाश को झाझा पुलिस ने झाझा मुख्य बाजार से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान सोनो थानाक्षेत्र के पेलवाजन गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि कांड संख्या 145/24 में नामजद आरोपी को झाझा मुख्य बाजार में होने की सूचना प्राप्त हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया।

No comments:
Post a Comment