बिजली की आंख मिचौली से प्रखंडवासी परेशान, मुख्य पार्षद बिजली कर्मी को लगाई डाट फटकार - City Channel

Breaking

Thursday, June 13, 2024

बिजली की आंख मिचौली से प्रखंडवासी परेशान, मुख्य पार्षद बिजली कर्मी को लगाई डाट फटकार

बिजली की आंख मिचौली से प्रखंडवासी परेशान, मुख्य पार्षद बिजली कर्मी को लगाई डाट फटकार

झाझा/जमुई : चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और उसके उपर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से इन दिनों लोग परेशान दिखाई दे रहे है।  जिसके कारण बिजली विभाग की मनमानी पर अब लोगों को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। 

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों को गुस्सा इस कदर फुट रहा है कि लोग सोशल मीडिया अथवा काॅल के  माध्यम से विरोध जताते नजर आ रहे है। वही खलासी मुहल्ला में भी बिजली की आंख मिचौली से परेशान लोग नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय यादव से विद्युत विभाग की मनमानी को लेकर शिकायत करते हुए समस्या का समाधान करवाने की बात जिसके बाद मुख्य पार्षद ने बिजली विभाग के कर्मियों को डाट फटकार लगाया। 

मुख्य पार्षद ने कर्मियों को अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात लेकिन कर्मियों के द्वारा अधिकारियों का फोन न रिसीव करते देख मुख्य पार्षद गुस्सा होकर कहा कि अगर बिजली विभाग अपने रवैए से बाज नही आया तो उन्हे जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। 

व्यवसायी दयाशंकर बरनवाल, अनुप केशरी, अनिल बरनवाल, मुन्ना यादव, पिंकू बरनवाल सहित कई लोगों का कहना है कि रात में बिजली की आंख मिचौली का खेल अधिक हो रहा है जिसके कारण रात में भी चैन की नींद लोग नही ले पाते है। दिन में लोग काम करते है लेकिन रात्रि में बिजली की आंख मिचौली से आराम नही कर पाते है।

No comments:

Post a Comment

Pages