संदिग्ध स्थिति में युवक की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम - City Channel

Breaking

Wednesday, June 5, 2024

संदिग्ध स्थिति में युवक की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

संदिग्ध स्थिति में युवक की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम


झाझा/जमुई : नगर क्षेत्र के पुराने नगर पंचायत कार्यालय के समीप रहने वाले एक 41 वर्षीय शादीशुदा युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष छेदी पासवान का बड़ा पुत्र रंजीत पासवान के रूप में हुई है। 

बताया जाता है कि रंजीत कुछ नशीला पदार्थ वाली सामग्री खा लिया था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में उसकी पत्नी सुधा देवी और उसके घर के अन्य सदस्यों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया जहां डाॅक्टर ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक  की पत्नी ने डाॅक्टर को बताया कि खाना खाने के बाद वह कुछ नशीला पदार्थ से संबंधित सामग्री खा लिया जिसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो फिर उसे अस्पताल लाया गया। इधर घटना की जानकारी पूरे परिवार को मिलने के बाद परिजनों में मातम पसर गया। 

वही घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस अस्पताल में पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई करने में जुट चुकी है।


पप्पू यादव की जीत पर समर्थकों ने मनाई खुशी, बांटा मिठाई

झाझा 

लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से 23847 से मतो से अपनी जीत करने वाले पप्पू यादव के जीत पर झाझा में भी उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। 

झाझा में पप्पू यादव के समर्थक विनय यादव, सुबोध कुमार यादव, घनश्याम गुप्ता, मुकेश यादव, सोपनील सिंह, राजेश कुमार आदि ने लोगों के बीच अबीर गुलाल लगाते हुए लोगों के बीच मिठाई वितरण किया। 

पप्पू यादव के समर्थकों ने कहा कि जब महागठबंधन से बेटिक हुए तो पप्पू यादव ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरकर लोगों के बीच अपनी जीत दर्ज की। समर्थकों ने बताया कि चाहे लाॅकडाउन हो या अन्य परिस्थिति हो पप्पू यादव हमेशा लोगों की मदद करने का काम किया। 

वे गरीबों के नेता है जो गरीबों के दर्द को समझता है। इस बार जनता ने उन्हे फिर से अपना सांसद चुना है जो बड़े ही गौरव की बात है।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएसएम कॉलेज में की बैठक

🔸विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के विकास के लिए रहती है चिंतन में  -  प्रो0 राकेश पासवान 

झाझा 

 बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओं ने डीएसएम कॉलेज झाझा के प्रांगण में एक बैठक आहूत की। जिसकी अगुवाई कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी ने की।

 मौके पर नगर अध्यक्ष राकेश पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के विकास के लिए चिंतन करती है आज हर कैंपस में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं तथा छात्रों का मदद करते हैं परिषद आदि कालों से छात्र हित व राष्ट्रहित के लिए तत्पर है।

मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यों के नाम से जाने जाते हैं वर्तमान समय में कॉलेज में नए छात्रों का आगमन होने जा रहा है बता दें कि सत्र 2024 से 28 के नए छात्रों का एडमिशन 5 जून से प्रारंभ हुआ है तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न कार्यों पर सामूहिक चर्चा की गई।

आगामी दिनों में प्रांत स्तरीय अभ्यास वर्ग में झाझा के कार्यकर्ता भागलपुर जाएंगे जिसमें कार्यकर्ता संगठन के मूल को समझेंगे तथा आगामी कार्यों पर चर्चा तथा उसके बारे में विस्तार रूप से तीन दिवसीय सत्र के माध्यम से जानकारी हासिल करेंगे जिससे इकाई को एक नई पहचान तथा मजबूती मिलेगी। 

मौके पर दक्षिण बिहार प्रांत एसएफडी सहसंयोजक सूरज बरनवाल तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुपेश भारती ने सम्मिलित रूप से कार्यकर्ताओं को कॉलेज के इतिहास से रूबरू कराया तथा आने वाले समय में किस प्रकार से कार्य करने की आवश्यकता है उसे पर चर्चा की। 

कॉलेज कैंपस में काफी अराजकता फैली रहती थी लेकिन विद्यार्थी परिषद विभिन्न माध्यमों से आंदोलन करके आज बहुत हद तक सभी चीजो को संयमित और नियमित किया है आगे भी विभिन्न समस्या जो भी कॉलेज में व्याप्त है उसे पर कॉलेज के कार्यकर्ता बढ़-चढ़ के हिस्सा ले तथा समस्या का समाधान के लिए रचना बनाएं। 

मौके पर नगर सहमंत्री मनजीत हर्ष,अंजनी पंडित, गुड़िया शर्मा, रूपेश भारती, रिंटू माथुर आदि दर्जनों उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages