विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जम्मू के विकास आयुक्त महोदय ने वृक्षारोपण किया
जमुई : रुरल एम ग्राम एवं इफको के सहयोग से यह कार्यक्रम पत्नेश्वर पहाड़ के ऊपर आयोजित किया गया जहां पर बड़ी संख्या में औषधि पौधे एवं फलदर पौधे लगाए गए जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जमुई के विकास आयुक्त सुमित कुमार उपस्थित थे।
वहीं जिला वन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। पर्यावरणविद नंदलाल सिंह इस कार्यक्रम का आयोजन किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अर्जुन मंडल ने किया जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने वृक्षारोपण की।
मौके पर विकास आयुक्त ने संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना अनिवार्य है। आज का जो समय आ गया है, जलवायु परिवर्तन को अगर रोकना है तो हर लोगों को एक पौधा लगाना होगा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि हम सभी का कर्तव्य भी है और यह करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है कि हम सब मिलकर एक पौधा लगाए यह पौधा पौधा नहीं हमारा प्राण होगा।
इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के श्रीमती काजल शर्मा एवं श्रीमती गीता भारती, अजय कुमार रावत, दीपक मंडल, दिवाकर सिंह, कृष्णकांत मिश्रा सेवानिवृत शिक्षक आदि लोगों ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम पुरे महिने एक अभियान के रुप में जिले भर के विभिन्न गाँव में वृक्षारोपण किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment