पर्यावरण जागरूकता हेतु अभियान सामूहिक रूप से अनवरत चलना आवश्यक - City Channel

Breaking

Sunday, June 2, 2024

पर्यावरण जागरूकता हेतु अभियान सामूहिक रूप से अनवरत चलना आवश्यक

पर्यावरण जागरूकता हेतु अभियान सामूहिक रूप से अनवरत चलना आवश्यक


🔸पर्यावरण जागरूकता सफ्ताह : प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति किया जा रहा है जागरूक।

🔸ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर, जमुई में कल 09 बजे से होगी पर्यावरण संरक्षण से सबंधित क्यूज़ प्रतियोगिता।

जमुई : साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के बैनर तले अपने रविवारीय यात्रा के 439 वें क्रम में आज जमुई से चलकर खैरा प्रखंड के कहरडीह ग्राम पहुंची। इस अवसर पर मंच द्वारा आयोजित पर्यावरण जागरूकता सफ्ताह कार्यक्रम के तहत कहरडीह स्कूल में ग्रामीण बच्चो के साथ पर्यावरण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे लगभग तीन दर्जन छात्रों ने भाग लिया। 

भाग लेने वाले छात्रों द्वारा अपने रुचि के अनुसार निबंध, कविता और स्लोगन लिखा गया जो की मंच के साइट पर ऑनलाइन दर्ज की गई। मंच द्वारा पांच सबसे बेहतरीन लिखावट वाले छात्र का चयन कर उन्हें कलम और फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया।  

मौके पर विद्यालय प्रांगण में छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया सदस्य ठाकुर डुगडुग सिंह द्वारा बताया गया की सृष्टि की कामना प्रकृति से होती है यदि प्रकृति ना होती तो जीवन का भी कामना नहीं की जा सकती है। वर्तमान समय में बढ़ते तापमान प्रकृति से छेड़छाड़ और इसे नष्ट करने का ही परिणाम है। इससे बचने के लिए आज के सभी पीढ़ी को एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण करने का प्रयास नियमित रूप से करते रहना चाहिए।

सदस्य अमरेश मिश्रा ने बताया की जिस प्रकार अपने जीवन को बेहतर बनने के लिए अच्छे ढंग से पठन पाठन को नियमित रखते है ताकि अच्छा इंसान बन सकें उसी प्रकार हम अपने समाज और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने जीवन का कुछ घंटे श्रम करे तो कई बदलाव और समस्याओं का निराकरण कर सकते है। 

मंच के सदस्यो द्वारा बताया गया की पर्यावरण जागरूकता सफ्ताह के दूसरे दिन कविता और स्लोगन का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है जबकि प्रथम दिन फोटोग्राफी प्रतियोगिता जो प्रकृति सौंदर्य से सबंधित है उसमें कुल पांच प्रतिभागी ने भाग लिया। जबकि दूसरे दिन की प्रतियोगिता में समाचार लिखे जाने तक 45 लोगो ने ऑनलाइन भाग लिया गया है। तीसरे दिन ऑफलाइन क्यूज़ प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में सुबह 09 बजे से रखा गया है इच्छुक प्रतिभागी को भाग लेने के लिए मंच के लोगो द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 

सभी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी का 9चयन पांच सदस्यीय सदस्य द्वारा किया जाएगा जिसमे शेषनाथ राय, प्रबंधक स्वास्थ एवं पोषण, जीविका, डॉक्टर रविश कुमार सिंह, अध्यक्ष समग्र सेवा न्यास, जमुई, सुदर्शन सिंह, समाजसेवी, नंदलाल सिंह, विश्व पर्यावरण परिषद सदस्य और सुमन सौरभ, सचिव प्रबोध जन सेवा संस्थान हैं।

इस इस अवसर पर गोलू कुमार, राकेश कुमार, सीपू परिहार, शैलेश भारद्वाज, सचिराज पद्माकर, लड्डू मिश्रा, मनीष कुमार, डुगडुग सिंह, सत्यम पांडे, विशाल पांडे, अरुणेश मिश्रा, सागर कुमार, नीरज कुमार, संदीप कुमार, मोहित कुमार, शंकर कुमार, सुमन कुमार, शशि कुमार सहित कई छात्र और ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages