पुलिस ने किया खुलासा : लक्ष्मीपुर के पबिया देवी हत्या कांड में पति व देवर गिरफ्तार, एक की छापेमारी जारी - City Channel

Breaking

Sunday, June 2, 2024

पुलिस ने किया खुलासा : लक्ष्मीपुर के पबिया देवी हत्या कांड में पति व देवर गिरफ्तार, एक की छापेमारी जारी

पुलिस ने किया खुलासा : लक्ष्मीपुर के पबिया देवी हत्या कांड में पति व देवर गिरफ्तार, एक की छापेमारी जारी

🔸150 डिसमिल जमीन, स्कॉर्पियो, एलआईसी, पटना की जमीन के लिए किया पत्नी की हत्या। 🔸जमुई में भाई के साथ मिलकर मारी थी गोली, पुलिस ने किया खुलासा।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव में पविया देवी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। वहीं रविवार की दोपहर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने पुलिस संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि 18 मार्च 2024 को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव में गोली मारकर पविया देवी की हत्या हुई थी।

जिसमें मृतक के पति संजय यादव द्वारा 10 लोगों पर नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। जिसपर पुलिस ने पूरे मामले की जब जांच की तो पता चला कि मृतक पविया देवी के नाम पर 150 डिसमिल जमीन, स्कॉर्पियो, एलआईसी के दस्तावेज और पटना में डेढ़ कट्ठा जमीन सहित अधिक संपत्ति थी। जिसे हडपने की नीयत से उसके पति संजय यादव, देवर प्रमोद याद, साकेन्द्र यादव उर्फ भूटू यादव ने मारने की साजिश की थी।

 हत्या की आशंका दो दिन पहले जताई थी :

बताते चलें कि हत्या के दो दिन पहले ही मृतक पविया देवी ने अपनी मां को फोन कर संपत्ति के लिए पति और देवर पर हत्या की आशंका जताई थी। जिसे पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी पति संजय यादव उर्फ तपेश्वर यादव, मृतक के देवर प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में शामिल साकेन्द्र यादव उर्फ भुट्टो यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर एसपी डॉ० शौर्य सुमन के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। उनके द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages