मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी हुई पूरी, रास्तों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री, जानिए ट्रैफिक डिटेल - City Channel

Breaking

Sunday, June 2, 2024

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी हुई पूरी, रास्तों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री, जानिए ट्रैफिक डिटेल

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी हुई पूरी, रास्तों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री, जानिए ट्रैफिक डिटेल

जमुई : जिला प्रशासन द्वारा 40 जमुई लोकसभा (सु.) के लिए आगामी 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। मतगणना को लेकर मतगणना केन्द्र के० के० एम० कॉलेज जमुई निर्धारित है। 04 जून को सुबह 08:00 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी जो परिणाम घोषित किए जाने तक जारी रहेगी। 

वहीं मतगणना जारी वक्त तक मतगणना केन्द्र के आसपास अप्रत्याशित भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए वाहनों का रूट चार्ट जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कर दिया गया है।

वहीं मतगणना को लेकर जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि मतगणना के दिन सुबह चार बजे से लेकर रात के दस बजे तक नगर थाना क्षेत्र के खरगौर - जमुई - सिकंदरा रोड, हांडडीह - जमुई - लखीसराय रोड, मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बाईपास जमुई - झाझा रोड, बलवाडीह मोड़ बिजली पावर ग्रिड व खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर - खैरा पेट्रोल पंप के समीप भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

भीड़ नियंत्रित को लेकर झाझा बस स्टैंड तक रहेगा नो पार्किंग जोन :

 यह बताते चलें कि मतगणना केन्द्र के के० के० एम० कॉलेज रोड यानी रजिस्ट्री मोड़ से सिरचन्द नवादा चौक तक, अतिथि पैलेस से रजिस्ट्री मोड़ तक तथा रजिस्ट्री मोड़ से कचहरी चौक होते हुए झाझा बस स्टैंड तक नो पार्किंग जोन बनाया गया है। इन स्थानों पर वाहन का पड़ाव वर्जित है।

वहीं मतगणना के दौरान आने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहनों की पार्किंग के लिए श्रीकृष्ण स्टेडियम का परिसर (पब्लिक पार्किंग स्थल), झाझा बस स्टैंड, को-ऑपरेटिव बैंक एवं सदर प्रखंड का कार्यालय परिसर, पथ परिवहन निगम स्टैंड निर्धारित किया गया है।

इधर सिकंदरा, लखीसराय, खैरा एवं शेखपुरा से आने वाले वाहनों का ठहराव निर्मला होटल के पीछे अतिथि पैलेस के समीप होगा। इसके साथ ही प्रशासनिक वाहनों का ठहराव के० के० एम० कॉलेज के सामने चालक प्रशिक्षण केन्द्र मैदान में किया जाएगा।

जिला प्रशासन मतगणना कार्य को संपन्न कराने को लेकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दृढ़ संकल्पित है।

No comments:

Post a Comment

Pages