चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनने पर लोजपा छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरे राम रावत ने दी बधाई - City Channel

Breaking

Monday, June 10, 2024

चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनने पर लोजपा छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरे राम रावत ने दी बधाई

चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनने पर लोजपा छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरे राम रावत ने दी बधाई


सिटी संवाददाता : सौरभ मिश्रा

खैरा/जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री मंडल में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष,जमुई लोकसभा के पूर्व सांसद सह हाजीपुर लोकसभा से सांसद चिराग पासवान को केबिनेट मंत्री बनाए जाने पर लोजपा आर छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरे राम रावत ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

लोजपा आर छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरे राम रावत ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे परिवार के मुखिया चिराग पासवान पर विश्वास जताया है यह गर्व की बात है हम सभी बिहार प्रदेश वासी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। 

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के कैबिनेट मंत्री बनने पर विकास को और गति मिलेगी अधूरे रह गए विकास कार्य समय पर होंगे एवं अन्य नई योजनाओं पर तेज गति से कार्य होगा जनता जनार्दन को और अधिक सुख सुविधाएं मिलें इस दिशा में कार्य होगा।

 साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नव निर्वाचित सांसद जिन्होंने मंत्री पद के शपथ ली है उन्हे भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होने कहा कि चिराग पासवान के नेतृव में जमुई सहित पांच लोकसभा सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है इसमें सभी कार्यकर्तागण भी बधाई के पात्र है। 

चिराग पासवान समेत सभी कार्यकर्ताओं का योगदान बहुत सराहनीय रहा है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को भी दिल से आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Pages