चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी का पुतला फूंका - City Channel

Breaking

Friday, June 14, 2024

चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी का पुतला फूंका

चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी का पुतला फूंका

जमुई : भाकपा माले की जिला इकाई ने स्थानीय कचहरी चौक पर वन अधिकार अधिनियम को लागू करने, सिद्धू कान्हु भैरव की प्रतिमा स्थापित करने समेत कई मांगों के समर्थन में चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी का पुतला फूंका और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर पार्टी के दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

 भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने मौके पर कहा कि भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिए जाने के लिए बीते साल दिसंबर में ही वन विभाग को तीन सौ से अधिक आवेदन दिए गए। इन आवेदनों पर आज तक समुचित कार्रवाई नहीं की गई है। आवास विहीन लोग सर छुपाने के लिए पेड़ की छांव का सहारा लेने को मजबूर हैं। 

अधिकारी गूंगा-बहरा होकर बैठे हुए हैं। उन्हें जगाने के साथ मांगों के समर्थन में भाकपा माले की जिला इकाई स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दे रही है।  उनकी कुंभकर्णी निद्रा को तोड़ने के लिए शुक्रवार को चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी का पुतला जलाया गया। 

उन्होंने वन अधिकार अधिनियम को लागू किए जाने , सिद्धू कान्हु भैरव की प्रतिमा को स्थापित किए जाने  समेत अन्य वांछित मांगों को पूरा किए जाने तक धरना जारी रखने की बात कही। श्री सिंह ने संघर्ष को चरणबद्ध तरीके से और तेज किए जाने का ऐलान किया।

No comments:

Post a Comment

Pages