ईएमटी की मांग 6 जून को पूरा नहीं हुआ तो 102 एंबुलेंस के चालक 7 जून से होगा हड़ताल
झाझा/जमुई : अपनी कई मांगों को लेकर 7 जून से अस्पताल में चल रहे 102 की एंबुलेंस के चालक और ईएमटी हड़ताल पर जा सकते है। हड़ताल पर जाने से पूर्व एंबुलेंस चालक और ईएमटी इस संदर्भ में जमुई स्वास्थ्य विभाग के सीएस को पत्र देकर अवगत करवाया गया।
मामले को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि हमलोग जमुई जिला में 102 एंबुलेंस के चालक और ईएमटी मिलाकर 80 से भी ज्यादा कर्मी अपने कार्यो को इमानदारी पूर्वक करते आ रहे है। हमलोगों को वेतन भी बढ़ोतरी न किया जा रहा है न ही हमलोगों को सही रूप से वेतन ही मिल पा रहा है।
अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमलोगों ने सीएस से वेतन बढ़ोतरी, वेतन ससमय मिलने, पीएफ की राशि भुगतान करने, एक साल से काम करने के बाद भी ज्वाइनिंग लेटर नही देने, आईडी कार्ड नही देने के संदर्भ में ज्ञापन दिया है। अध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी हमलोगों ने मांग किया था लेकिन सिर्फ मांगों को पूरा कर देने का आश्वासन ही दिया गया था।
इस बार हमलोगों ने पुनः ज्ञापन सीएस को दिया जिसपर सीएस डाॅक्टर कुमार महेंद्र प्रताप ने आश्वासन दिया कि फंड अभी नही है छह जून को फंड की राशि आती है चालक, ईएमटी को भुगतान कर दिया जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पहले सीएस को ज्ञापन दिया अगर 6 जून को हमलोगों की मांग पर किसी भी तरह का कोई विचार नही हुआ तो 7 जून से हमलोग हड़ताल पर चले जाएगे।

No comments:
Post a Comment