छात्र-छात्राओं का फार्म भरने की सही जानकारी देने को लेकर छात्र राजद ने लगाया शिविर - City Channel

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

छात्र-छात्राओं का फार्म भरने की सही जानकारी देने को लेकर छात्र राजद ने लगाया शिविर

छात्र-छात्राओं का फार्म भरने की सही जानकारी देने को लेकर छात्र राजद ने लगाया शिविर

झाझा/जमुई : बुधवार को शहर स्थित डीएसएम काॅलेज में छात्र-छात्राओं को नामांकन, पंजीकरण एव अन्य कार्यो से संबधित समस्याओं के समाधान को लेकर छात्र राजद की ओर से सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया। 

इस दौरान काॅलेज में अध्यन करने वाले छात्र- छात्राओं को नामांकन, पंजीकरण, परीक्षा फार्म में कई तरह की परेशानी होती है उन परेशानियों से बचने को लेकर छात्र-छात्रा कैसे अपने आप को बचा सके इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष यदुवंशी, सचिव नवीन कुमार, काॅलेज अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा बताया गया। 

उपाध्यक्ष ने बताया कि अक्सर नामांकन, पंजीयन या परीक्षा फार्म भरते समय छात्र-छात्राओं के साथ फार्म भरने में त्रृटि हो जाती है जिससे वह परेशान हो जाता है और छात्र-छात्राओं का भविष्य  की चिंता होने लगती है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को यह बताया कि किसी भी फार्म भरते समय मन को शांत रखकर एवं धैर्यपूवक फार्म भरे अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है काॅलेज के शिक्षकों, अन्य छात्राओं से मदद ले।

 उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि परीक्षा फार्म भरवाने के समय भी राजद छात्र छात्र-छात्राओं की मदद को लेकर हमेशा तत्पर रहता है। मौके पर मंटू, बबलू सहित अन्य छात्र राजद के सदस्य मौजद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages