बलिया एक्सप्रेस से बरामद हुआ 270 पीस केन बियर
झाझा/जमुई : झारखंड दिशा से रेलमार्ग के रास्ते बिहार में लाए जा रहे भारी मात्रा में केन बियर को रेलपुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रेलथानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि अप मे आने वाली गाड़ी सियालदह बलिया एक्सप्रेस में शराब तस्करी की गुप्त सूचना प्राप्त हुआ जिसके आधार पर एक टीम गठित करते हुए उक्त गाड़ी के झाझा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर लगते ही गठित टीम के द्वारा हर कोच की तलाशी ली गई तो एक साधारण कोच के शौचालय के पास लावारिस अवस्था में छुपाकर रखा हुआ पांच झोला बरामद हुआ जिसको संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो सभी झोला से केन बियर बरामद हुआ।
उन्होनें बताया कि पांचो झोला से 500 एमएल का कुल 270 पीस केन बियर बरामद हुआ है। इस मामलें में अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ रेलथाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment