टी - 20 किक्रेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन टीम ने जी ने टीम ई को एक विकेट से हराया - City Channel

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

टी - 20 किक्रेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन टीम ने जी ने टीम ई को एक विकेट से हराया

टी - 20 किक्रेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन टीम ने जी ने टीम ई को एक विकेट से हराया

झाझा/जमुई : डीसीए के नेतृत्व में झाझा रेलवे चांदवारी मैदान में आयोजित हो रहे बिहार अंडर 19 महिला टी- 20 किक्रेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच वीमेंस ई और जी के बीच खेला गया। जिसका उदघाटन नप के मुख्य  पार्षद संजय यादव ने किया। 

टाॅस जीतकर वीमेंस ई की टीम ने पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 6 विकेट  के नुकसान पर 116 रन बनाई जिसमें बल्लेबाज महालक्ष्मी और अनाम सहाय ने 25-25 रन तथा श्रेया 13 और स्वण्रिमा ने 11 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया जबकि वोमेंस जी की ओर से आराधना 3, रानू  2 और राजनंदनी ने 1 विकेट अपने नाम किया। जीत के लिए दिए गए लक्ष्य का हासिल करने उतरी टीम जी ने 19 आवेर में 9 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

 टीम जी ने एक विकेट से मैच जीता। टीम जी की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ी आराधना को डाॅ. नाहिद ने बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया। वही मंगलवार की संध्या में खेली गई वीमेंस जी और एच के बीच टीम एच ने टीम जी को 76 रनों से हराया था। 

मैच में निर्णायक की भूमिका जाहिद हुसैन, अमित रंजन सिंह, स्कोरर में अभिनाश शुक्ला और शिवम झा ने निभाया। रेलवे चांदवारी मैदान सुबह सात बजे और संध्या बेला में तीन  बजे के बाद हो रहे महिला क्रिकेट मैच देखने के लिए खेल प्रेमी की संख्या भी अधिक देखने को मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages