जमीन नापी के दौरान दो भाईयों ने एक युवक को मारकर किया घायल
झाझा/जमुई : जमीन नापी करवाने के दौरान दो लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। मामला थानाक्षेत्र के शैर गांव का है। घायल युवक की पहचान तेजनारायण मिस्त्री का पुत्र विवेकानंद शर्मा के रूप में हुई है जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया जहां चिकित्सक ने घायल युवक का इलाज किया।
घायल युवक के पिता ने मै अपने केवाला जमीन पर प्राइवेट आमीन से जमीन नापी करवा रहा था कि तभी अचानक गांव के पिंटू शर्मा और गुडडु शर्मा दोनो भाई घर से पिस्टल एवं लोहे का राॅड लेकर आया और गाली गलौज करते हुए विवाद शुरू कर मेरे बेटे के सिर पर लोहे के राॅड से मारकर घायल कर दिया और उसके बाद मेरे बेटे के गले से सोने का चैन छिन लिया।
मारपीट करने के बाद दोनो भाईयों ने धमकी दिया कि अगर जमीन पर दुबारा मापी करवाने के लिए आओगे तो बाप बेटा दोनो को जान मार देगे। अस्पताल में घायल युवक का इलाज होने के बाद पीड़ित पिता घायल पुत्र को लेकर थाना में शिकायत करने के लिए गया।
No comments:
Post a Comment