वट सावित्री व्रत पर सुहागिन महिलाओं ने की बरगद पेड़ की पुजा
सोनो/जमुई : वट सावित्री व्रत के शुभ अवसर पर गुरुवार को रंग बिरंगी परिधानों में सजी बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने बरगद पेड़ की पुजा अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। महिलाएं पुजा की थाल लिये बरगद पेड़ के नीचे पहुंच कर फुल, बिल्वपत्र एवं जल आदि चढ़ाकर एवं वृक्ष के चारों ओर धागे बांधकर परिक्रमा की।
बताया जाता है कि सत्यवान सावित्री ने अपने मृत पति को जीवित करने के लिए आज ही के दीन वट वृक्ष की पुजा की थी ओर अपने मृत पति के प्राण वापस ले आई थी। वट वृक्ष पर पीपल की पेड़ के तरह ही बरगद के पेड़ पर लक्ष्मी निवास करते हैं, लिहाजा वट वृक्ष की पुजा अर्चना करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं ।
No comments:
Post a Comment