भाई - बहन एक साथ नीट परीक्षा पास कर प्रखंड को किया गौरवान्वित, परिजनों में हर्ष
🔸 काजल ने 693 , कौशल कुमार ने 687 अंक लाकर नीट परीक्षा पाया सफलता, लोगों ने दी बधाई।
अलीगंज/जमुई : इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार निवासी शिक्षक श्याम कुमार के पूञ व पूञी ने नीट परीक्षा मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए काजल ने 693 व कौशल ने 687 अंक लाकर सफलता प्राप्त कर प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। उसने कडी मेहनत के बूते यह सफलता हासिल की है।
अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहा कि उनके सपोर्ट के बिना यह संभव नही था। वही कौशल एक सफल अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहते है। वहीं काजल डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती है।
बता दें कि अलीगंज निवासी श्याम कुमार पेशे से शिक्षक है और सफल दोनों छात्र उनके पूत्र व पुत्री हैं। दोनो कौशल व काजल भाई बहन है। उनकी सफलता की खबर पर परिजनॉन के साथ साथ प्रखंड वासियो मे खुशी व हर्ष व्याप्त है।
वही इस सफलता पर शिक्षक प्रदीप कुमार, भुनेश्वर प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र कुमार, समाजसेवी सह अधिवकता शशिशेखर सिंह मुन्ना, चंद्रशेखर आजाद, महेश सिंह राणा, सुरेश यादव, किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिप प्रत्याशी सह महिला नेञी शीलू देवी, सुलेखा देवी, मुखिया गायञी देवी, लोजपा नेता बाईपी सुमन, नकट यादव, जोगी यादव,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, राजकुमार यादव, प्रो आनंद लाल पाठक, अशोक कुमार, नगीना चंद्रवंशी सहित कई लोगो ने भाई बहन की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment