किडनैपिंग में साथ न देने वाले दोस्त की दोस्तों ने की हत्या, 6 फीट गड्डे में दफनाया - City Channel

Breaking

Thursday, June 6, 2024

किडनैपिंग में साथ न देने वाले दोस्त की दोस्तों ने की हत्या, 6 फीट गड्डे में दफनाया

किडनैपिंग में साथ न देने वाले दोस्त की दोस्तों ने की हत्या, 6 फीट गड्डे में दफनाया

जमुई : जमुई में एक युवक की हत्या कर उसकी लाश को 6 फीट गड्ढे में दफना दिया गया। उक्त घटना को लेकर जमुई पुलिस ने इस वारदात से पर्दा हटा दिया है। बता दें कि बीते दिनों सत्यदेव आर्य उम्र 20 वर्ष की हत्या उसके चार दोस्तों ने मिलकर की थी। आरोपी दोस्त चाहते थे कि सत्यदेव आर्य की अपहरण की बात कह उसके कारोबारी पिता से फिरौती की मांग की जाए।

लेकिन सत्यदेव आर्य ने इस प्लान का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया, जिसके लिए दोस्तों के बीच काफी झड़प हुई। जब मामला बढ़ा तो उसके चार दोस्तों ने मिलकर सत्यदेव आर्य की गला दबाकर हत्या कर दी। 

वहीं हत्या का राज छिपाने के लिए सभी दोस्तों ने सत्यदेव की लाश को 6 फीट गड्डा में दफना दिया। सत्यदेव इंटर का स्टूडेंट था। उक्त घटना जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के नवाडीह का है।

3 जून को फोन कर दोस्तों ने बुलाया : 

3 जून की रात से सत्यदेव घर से गायब था। जहां घर वाले लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। खैरा थाना में घर वालों ने 4 मई को सत्यदेव की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी। पुलिस द्वारा मृतक के मोबाइल को खंगाला गया। सीडीआर से पुलिस उसके एक दोस्त प्रियांशु कुमार उम्र 19 वर्ष तक पहुंच गई। पूछताछ के बाद प्रियांशु टूट गया। उसने मर्डर की पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी। जिसपर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और गड्डा खोदकर 5 जून को सत्यदेव की लाश को निकाला। शव के निकलने के बाद पुलिस ने गौतम यादव उम्र 23 वर्ष, प्रवेश कुमार उम्र 25 वर्ष, शिवनंदन कुमार उम्र 22 वर्ष को पकड़ लिया। जिसके बाद चारों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उक्त मामले में सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक 3 जून को एक 20 साल के युवक सत्यदेव आर्य पिता संजय कुमार साह की हत्या दोस्तों द्वारा गला दबा कर दी गई थी। साक्ष्य को छुपाने के लिए युवक के शव को 6 फीट गहरे गड्ढे में बल्लोपुर के बहियार में दफना दिया गया था। 

उन्होंने ने बताया कि युवक सत्यदेव आर्य की हत्या उनके दोस्तों द्वारा किसी लड़की से मिलाने और बात कराने के बहाने फोन कर बुलाए जाने के बाद की है। चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस वारदात में शामिल 2 लोग फरार हैं उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages